Thursday, 22 February 2018

Google Tez App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

हैल्लो दोस्तों नमस्कार मैं राजेश कुमार गोला 4 u the learning world में  आपका welcome हैं 

Hi Friends, Google ने हाल ही में एक नया और बेहतरीन एप्प लांच किया है जिसके द्वारा आप किसी को UPI के द्वारा काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं.
इतना ही नहीं इसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Tez App अपने यूजर को रिवॉर्ड भी देता है.   Download Tez App 
तो आज के इस पोस्ट में आप सभी को पूरी जानकारी दे जाएगी की गूगल का Tez App क्या है और इसका उपयोग कर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.
इस Tez App से कमाने के अलग अलग तरीके हैं जिसका उपयोग मैं आप सभी को बताऊंगा.
तो आइये शुरू करते हैं.

Saturday, 9 December 2017

गूगल सर्च को बनायें केल्क्युलेटर

गूगल सर्च को बनायें केल्क्युलेटर



क्या आप को मालूम है कि आप गूगल सर्च से केल्क्युलेटर की तरह जोड़, बाकी, गुना और भाग कर सकते हैं. नहीं मालूम तो में आपको बताता हूँ .आप अपनी संख्या सर्च बॉक्स में निचे बताये गए तरीके से टाइप करें.आपके टाइप करते ही सर्च बॉक्स के निचे आपका परिणाम मिल जायेगा नहीं तो enter कर दें आपको परिणाम मिल जायेगा .

जोड़ के लिए - 8+4 enter
बाकी के लिए- 8-4 enter
गुणा के लिए- 8*4 enter
भाग के लिए- 8/4 enter

Monday, 30 October 2017

Time Management – 10 Tips in Hindi ( समय का सही उपयोग कैसे करें ? )

नमस्कार दोस्तो , बचपन से हमें यही सिखाया जाता है कि “Time is Money” →→शायद टीचर के डर से इसे रट भी लिया था लेकिन इसे ज़िन्दगी में अपनाया कितने लोगों ने ? आज के इस Post में हम समय प्रबंधन यानी Time Management के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तो आप सभी लोगों के आस पास बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अपने कार्यों को पूरा करने के लिए पूरे दिन मेहनत करते हैं। उनको देखकर आपको ऐसा लगता है कि वह समय से अपने सभी कार्य पूरे लेते होंगे। लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो पता चलता है कि इतने व्यस्त रहने के बाद भी वह अपने सभी कार्य पूरे नहीं कर पाते हैं और उनके बहुत से काम अधूरे ही रहते हैं। जब उनसे इसका कारण जानना चाहो तो केवल एक ही उत्तर मिलता है कि  “ समय कम मिल पाता है। 

Sunday, 10 September 2017

किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

 बिना इन्टरनेट के कैसे किसी भी गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तो इसके लिए आप सभी को बता दूँ कि आपको एक नंबर पर गाड़ी का नंबर सेंड करना होगा और आपको तुरंत ही उस गाड़ी की सारी जानकारी दे दी जाएगी एक मेसेज के द्वारा.

➤ Desktop पर Keybord कैसे लायें / Keyword on your desktop

STEP 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर मोबाइल नंबर '7738299899' इतना लिखें.

STEP 2. इसके बाद मेसेज में लिखें 'VAHAN BR21PXXXX' और इसे फिर सेंड कर दें.

Friday, 8 September 2017

Desktop पर Keybord कैसे लायें

Desktop पर Keybord कैसे लायें / Keyword on your desktop

हैल्लो दोस्तों नमस्कार मैं राजेश कुमार गोला 4 u the learning world में  आपका welcome हैं 

आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि अगर हमारे keyword की कोई key ख़राब हो  जाये जैसे - M, L या कोई

 और key तो हम उस key का कैसे use करेंगे। suppose that आपको कोई letter या application type 

करनी है।  और आपके keyword की L key ख़राब है तो सोचिये ऐसे मं आप क्या करेंगे। 

Saturday, 2 September 2017

कैसे करे whatsapp पर Bold, Italic और Strikethrough जरुर करके देखें /

क्या आपको पता हैं कि आप computer और laptop की तरह अपने whatsapp पर भी bold, italic एवं strikethrough कर सकते हैं।
4 u the learning world

 कैसे खेले Massenger में फ्री गेम ?

और अपने whatsapp की text style को और भी खास बनाकर अपने दोस्तों को impress कर सकते हो।

आप इसे एकबार आजमाकर कर देखो उम्मीद करता हूँ मेरी तरह आपको भी बड़ा मजा आयगा।


Thursday, 31 August 2017

कैसे खेले Massenger में फ्री गेम ?

नमस्कार दोस्तो ,
मेरा नाम राजेश  कुमार गोला है।  आज मैं आपको  बताता  हूँ की आप अपने Massenger में फ्री में कैसे  गेम खेल सकते हैं। गेम  खेलने  के लिए आपको  अपने किसी दोस्त की चैट  को ओपन करना हैं। और मैसेंजर में जाकर इमोजी  बटन पर टैप करना हैं।
 10th, 12th, एवं ग्रेजुएसन के बाद क्या करे ?
इसमें आपको फुटबॉल और बास्केटबॉल के इमोजी अपने किसी दोस्त को भेजने हैं। अब भेजे गए फुटबॉल या बास्केटबॉल इमोजी को जो  आपको खेलना हैं उस पर टैप कीजिए।  अब आपका गेम ओपन हो जायेगा। 
इसे खेलना बहुत आसान हैं। फुटबॉल  को गिरने से बचाना हैं और बास्केटबॉल खेलने  के  लिए  बास्केट