नमस्कार दोस्तो ,
मेरा नाम राजेश कुमार गोला है। आज मैं आपको बताता हूँ की आप अपने Massenger में फ्री में कैसे गेम खेल सकते हैं। गेम खेलने के लिए आपको अपने किसी दोस्त की चैट को ओपन करना हैं। और मैसेंजर में जाकर इमोजी बटन पर टैप करना हैं।
⤇ 10th, 12th, एवं ग्रेजुएसन के बाद क्या करे ?
इसमें आपको फुटबॉल और बास्केटबॉल के इमोजी अपने किसी दोस्त को भेजने हैं। अब भेजे गए फुटबॉल या बास्केटबॉल इमोजी को जो आपको खेलना हैं उस पर टैप कीजिए। अब आपका गेम ओपन हो जायेगा।
इसमें आपको फुटबॉल और बास्केटबॉल के इमोजी अपने किसी दोस्त को भेजने हैं। अब भेजे गए फुटबॉल या बास्केटबॉल इमोजी को जो आपको खेलना हैं उस पर टैप कीजिए। अब आपका गेम ओपन हो जायेगा।
इसे खेलना बहुत आसान हैं। फुटबॉल को गिरने से बचाना हैं और बास्केटबॉल खेलने के लिए बास्केट
टैप करना है और थ्रो करके बास्केट में डालना है।
टैप करना है और थ्रो करके बास्केट में डालना है।
दोस्तों अगर आपके पास भी कोई अपना मुश्किल समय से निकलने का personal experience, कोई personal विचार, stories या कोई life changing article है, जिसे पढ़ दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके| तो आप हमें अपना article golark6542@gmail.com पर mail कर सकते हैं| आपका article आपके पूरी detail के साथ publish की जाएगी| और आप भी हज़ारों लोगों के लिए मिशाल बन सकते हैं|
No comments:
Post a Comment