Thursday, 22 February 2018

Google Tez App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

हैल्लो दोस्तों नमस्कार मैं राजेश कुमार गोला 4 u the learning world में  आपका welcome हैं 

Hi Friends, Google ने हाल ही में एक नया और बेहतरीन एप्प लांच किया है जिसके द्वारा आप किसी को UPI के द्वारा काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं.
इतना ही नहीं इसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Tez App अपने यूजर को रिवॉर्ड भी देता है.   Download Tez App 
तो आज के इस पोस्ट में आप सभी को पूरी जानकारी दे जाएगी की गूगल का Tez App क्या है और इसका उपयोग कर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.
इस Tez App से कमाने के अलग अलग तरीके हैं जिसका उपयोग मैं आप सभी को बताऊंगा.
तो आइये शुरू करते हैं.

तेज़ एप्प क्या है ?

आपने भारत सरकार के द्वारा लांच किये गए BHIM एप्प के बारे में तो सुना ही होगा. अगर नहीं तो आप यहाँ क्लिक करकेइसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसी एप्प के जैसा ही ये गूगल का अपना एक UPI एप्प है जिसके द्वारा आप काफी आसानी से किसी को पैसे भेज सकते हो.
जब से भारत में नोटबंदी हुई है तब से भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहा है और इसी का एक हिस्सा है Tez App ठीक वैसा ही जैसा की है Bhim और Phonepe App.
गूगल का Tez App UPI यानि कि Unified Payment Interface पर आधारित है जो की भारत के वर्तमान वितमंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा 19 सितम्बर 2017 को लांच किया गया है.
आप इस Tez App में UPI के द्वारा अपने बैंक को लिंक करके किसी भी व्यक्ति को काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं जिसमे आपको बार बार यूजर का बैंक अकाउंट और दूसरी इनफार्मेशन नहीं भरना होगा.
तेज ऐप के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं. यानी इसके लिए गूगल कोई कमीशन नहीं लेगा और पैसे आपके बैंक में सेफ रहेंगे और गूगल के पास नहीं जाएंगे. गूगल के मुताबिक इसके लिए कस्टमर्स कोई खास तरीके का अकाउंट भी नहीं खुलवाना होगा.
गूगल का ये Tez App काफी सुरक्षित है और इसका उपयोग बेझिझक कर सकते हैं.
वैसे तो ये एप्प लगभग Bhim एप्प और फोनेपे एप्प के जैसा ही है. लेकिन इसका एक खास फीचर तो इसे इन सब से अलग करता है वो ये है “Tap For Cash Mode”. इस फीचर के द्वारा आप अपने नजदीकी Tez App यूजर के मोबाइल में बिना किसी इन्फोर्मेशन को भरे हुए काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं.
ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने मोबाइल से Xender या Share It का प्रयोग करके दुसरे मोबाइल पर किसी फाइल को भेज पाते हैं.
उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त के स्मार्टफोन में तेज ऐप है और वो आपके आस पास है तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट या फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.
तेज खुद से आस पास के तेज ऐप को सर्च कर लेगा फिर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
Tez ऐप से किए गए सभी पेमेंट्स UPI Pin के जरिए सिक्योर किए जाएंगे इसके अलावा यह गूगल पिन से भी सुरक्षित किया जाएगा.
Tez भारत सरकार द्वारा बनाए गए पेमेंट के नेटवर्क Upi के आधार पर चलता है और इसके जरिए पैसे का लेनदेन करने के लिए आपको किसी को अपना बैंक अकाउंट नंबर अपना नाम और यहां तक की बैंक का नाम बताने की भी जरूरत नहीं है. सिर्फ फोन नंबर बताने से भी आसानी से लेन देन हो सकता है.
तो आइये जानते है की अब आप गूगल के इस Tez App का उपयोग कैसे कर सकते हैं.

How to Use Tez App in Hindi

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Tez App को डाउनलोड करना होगा. आप निचे के लिंक से इसे डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आपको इसके लिए Sign Up करना होगा ठीक उसी तरह जिस तरह आप अन्य पेमेंट एप्प के लिए करते हैं.
फिर यहाँ पर मुख्य काम आपको अपने बैंक को Upi के द्वारा लिंक करना है. आपको बता दें की इसे लिंक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना जरुरी है. क्योंकि ये आपके मोबाइल से एक मेसेज भेजकर इसका वेरीफाई करेगा.
इस तरह बाकि की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद इसका Upi पिन सेट करना है और इसके बाद आप पेमेंट करने के लिए तैयार हैं.
अब आते हैं इसके मुख्य मुद्दे यानि की Tez App के द्वारा पैसे कैसे कमायें ?

How to Earn Money by Tez App in Hindi 

इस अप्प के द्वारा आप कई तरीके से पैसे कम सकते हैं और उन तरीकों को हम बारी बारी से आप सभी को बता रहे हैं.

पहला: Referral Program से.

Tez App रेफरल प्रोग्राम को सपोर्ट करता है यानि कि इस एप्प को अपने दोस्तों, परिवारों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
जब आप ये एप्प उपयोग करेंगे तो Offers बाले आप्शन में Earning के सारे तरीके बताये हुए हैं और उन्ही में से के है “Invite Friends To Tez” और यहाँ पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों को इसका लिंक Whatsapp, Facebook इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
और जब कोई आपका दोस्त आपके लिंक से इसे डाउनलोड करता है और इसके बाद वो कोई Transaction करता है तो आपको दोनों 51 रूपये इनाम के तौर पर दिया जायेगा.

यानि आपको भी 51 रूपये का फायदा और आपके दोस्त को भी 51 रूपये का फायदा.
रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने लोगों को चाहें रेफर कर सकते हैं, लेकिन अधिकतम 9,000 रुपये तक है मिलेंगे.

दूसरा: Friday Lucky Winner

कमाई के दुसरे तरीके में यहाँ पर आपका भाग्य काम आ सकता है. इसके अनुसार यदि आप अपने Tez App से 500 रूपये का लेन देन करते हैं तो आप इस लकी विनर की रेस में शामिल हो जायेंगे.
और यदि आपके भाग्य ने साथ दिया तो एक Friday को आप पुरे 1 लाख रूपये का इनाम जित सकते हैं.

तीसरा: Scratch कार्ड

इसके अनुसार यदि आप किसी दोस्त को 150 रूपये भेजते हैं या कोई दोस्त आपको 150 रूपये भेजता है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाता है.
और इस स्क्रैच कार्ड के जरिये आप 1000 रूपये तक कम सकते हैं.
तो दोस्तों, इस प्रकार आप सभी Tez App का उपयोग करके न सिर्फ अपना काम आसान कर सकते हैं बल्कि इसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं.
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.

Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

No comments:

Post a Comment