सफल लोगों को हार्ड वर्क की प्रेरणा कहाँ से मिलती है?
केवल चाहने से कुछ नहीं होगा दोस्तों! सफलता के लिए रास्ता खुद ही बनाना होगा।
आजकल हर क्षेत्र में चाहें वह Business हो या Job हो, Study हो या कोई Exam पास करना हो, सभी जगह Competition बहुत ज्यादा हो गया है। इसी कारण किसी भी कार्य में Success प्राप्त करना आसान नहीं रह गया है।
यदि आपको किसी बिज़नेस में सक्सेस होना हो तो इन दोनों के अलावा दो और चीजों में आपको महारथ हासिल करनी होगी, वह हैं–मान लीजिये आपको अपने शहर में कोई Business करना है तो पहले जरुरी था कि आपके पास एक Business idea हो और Business में Invest करने के लिए पैसा हो। लेकिन आजकल केवल इतना ही जरुरी नहीं रह गया है।
1- जिस चीज का आप बिज़नेस करना चाहते हैं, उस बिज़नेस की हर बारीकी आपको मालूम होनी चाहिए। अर्थात आपको उस बिज़नेस में सफल होने के लिए उससे संबंधित सभी Skills आनी चाहिए।
ऊपर दिए हुए दोनों कार्य करने के बाद आप सफलता जरूर प्राप्त कर लेंगे लेकिन यहाँ ध्यान रखने की बात यह है कि इन दोनों कार्यों को करने के लिए आपको लगातार मेहनत (Hard Work) करनी होगी। आपको इन्हें पाने के लिए बहुत सा दर्द (Pain) सहना होगा।
आपके पास इतनी Will Power होनी चाहिए कि आप इतनी मेहनत लगातार कर सकें और दर्द सह सकें।
सफलता पाने के लिए इतना तो आपको करना ही होगा।
यदि आपकी Will power कम है तो कोई चिंता कि बात नहीं है क्योंकि अच्छी बात यह है कि आप चाहें तो अपनी Will power को बढ़ा सकते हैं।
यह तो एक example था। आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको उस कार्य से संबंधित जितनी भी Skills और Good Habits हैं, सभी आनी चाहिए, यदि उस कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो कुछ Extra skills और Extra good habits भी आपको आनी चाहिए ताकि आप अपने Competitors से कुछ अच्छा, कुछ नया और कुछ अलग कर सकें।
अब जाहिर है कि इन सभी Extra skills और Extra habits को develop करने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही होगी। साथ ही साथ आपको अपनी इच्छा शक्ति (Will Power) को भी बढ़ाना होगा।
उस कार्य को सफल होने के लिए जितनी ऊर्जा (Energy) की जरुरत होगी उतनी ऊर्जा तो आपको खर्च करनी ही होगी।
आपने दुनिया के सबसे अमीर आदमी (Richest person) बिल गेट्स के बारे में तो सुना ही होगा, आपने अनिल अम्बानी, रॉबर्ट कियोसाकी, मार्क जुकरबर्ग, वारेन बफेट आदि का भी नाम जरूर सुना होगा।
इन सभी को success आसानी से नहीं मिल गयी बल्कि सफल होने के लिए इन सभी ने लगातार Hard work किया। हर रोज 16 से 18 घंटे तक इन सफल लोगों ने कार्य किया है तब कहीं जाकर यह लोग दुनिया के सबसे सफल व्यक्ति (Most successful person) बन सके हैं जो आप और हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
इससे भी बढ़कर बात यह है कि सफल होने के बाद यह लोग आराम से बैठकर आनंद नहीं ले रहे हैं बल्कि आज भी अपनी सफलता को और बड़ी सफलता में बदलने के लिए पहले से भी ज्यादा Hard work कर रहे हैं।
बहुत से लोग पूछते हैं कि इन सफल लोगों में इतना Hard work करने की Energy आती कहाँ से है?
आखिर ऐसी कौन सी प्रेरणा है जो इन्हें लगातार इतना काम करने की Power देती है?
प्रश्न भी अच्छा है क्योंकि बहुत ही कम लोग दुनिया में ऐसे मिलेंगे जिनको बहुत मेहनत करना पसंद हो।
अतः जरुरी नहीं कि दुनिया के सफल लोगों को मेहनत करना पसंद हो लेकिन फिर भी वह करते हैं।
आखिर कहाँ से आती है इतनी Energy?
इसका सबसे अच्छा उत्तर रॉबर्ट कियोसाकी ने दिया है। वह कहते हैं कि सफलता प्राप्त होने के बाद मिलने वाले आनंद और खुशी की कल्पना ही उन्हें हार्ड वर्क करने की प्रेरणा देती है।
दोस्तों! इसका मतलब है कि सफल लोग सफल होने से पहले जो मेहनत करते हैं और दर्द सहते हैं, उसे करने और सहने की प्रेरणा (Motivation) उन्हें उस आनंद और ख़ुशी को सोचने से मिलती है जो उन्हें सफल होने के बाद प्राप्त होगी।
तो दोस्तों, देर किस बात की है, आज से ही अपने सपनों (Dreams) को पूरा करने के लिए सही दिशा में मेहनत (Hard work in right direction) करना शुरू कर दीजिए।
यदि कभी ऐसा लगे कि आप Demotivate हो रहे हैं तो तुरंत उस समय के बारे में सोचिए जब आपको सफलता मिल चुकी होगी, जब आपके सभी सपने पूरे हो चुके होंगे तब आपको कैसा अनुभव होगा।
उस ख़ुशी (Happiness) के बारे में सोचते ही आपके अंदर एक Positive energy आ जाएगी और आप Hard work के लिए फिर से तैयार हो जायेंगे।
आप चाहें Student हो या Teacher हो, Businessman हों या Serviceman हों, यदि आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हार्ड वर्क के लिए तैयार हो जाएं।
अंत में केवल एक बात कहना चाहूंगा–
“जीत हटने से नहीं बल्कि डटने से मिलती है।
जीत सोचने से नहीं बल्कि कुछ करने से मिलती है।”
————-*******————
दोस्तों! यह Best Self Improvement Tips आपको कैसी लगीं? यदि यह Hindi Article on “How To Get Energy to Work Hard & How to Get Inspiration to Work Hard” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– golark6542@gmail.com यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
nice bro
ReplyDelete