Monday, 31 July 2017

10th, 12th, एवं ग्रेजुएसन के बाद क्या करे ?

हेलो दोस्तों ! https://rkgolatechnology.blogspot.in पर आपका स्वागत है. आप सभी Readers का प्यार व कमेंट्स हमें आपके लिए नया आर्टिकल लिखने के लिए बहुत प्रेरित करते है. हमें उम्मीद है की आप सभी का साथ हमें आगे भी मिलता रहेगा. दोस्तों ! 

प्रत्येक व्यक्ति स्वयं ही अपने कैरियर का स्वामी है अतः इसके सम्बन्ध मे पूर्ण दायित्व एवं अंतिम अधिकार उसी का है अन्य लोग सहायता कर सकते है। अच्छी सलाह प्राप्त करने मे उसे चतुर होना चाहिये।

छात्र को चाहिये कि वह उपलब्ध अवसरो एवं भावी अवसरो का सर्वेक्षण करे भारत प्रगति-पथ पर अग्रसर है अगली सदी मे भारत सामाजिक एवं आध्यात्मिक शक्ति बनेगा तथा इसकी वैश्विक अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण होगी। अतः समस्त प्रतिभा को राष्ट्र के उत्कर्ष के लिये कार्य करने की आवश्यकता है विभिन्न कैरियरो की मांगो तथा प्रतिस्पर्धा के दबावो को ध्यान मे रखते हुये, छात्र को चाहिये कि वह अपनी क्षमताओ, रूचियो एवं दुर्बलताओ का आत्म-निरीक्षण करे।


ये नीचे के चित्र अलग अलग Options को describe कर रहे हैं. –





यदि आप कला संकाय के छात्र हैं और आपका विषय इतिहास, राजनीति शास्त्र, 
तर्कशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित और भाषा हो।

All The Best ! 🙂 
निवेदन- आपको How You Change Your Life – 5 Easy Ways  In Hindi ! 5 great tips – Life Change Karni Hai To Pahle Khud Ko Badle / Life बदलनी है तो पहले खुद को बदले ! 5 आसान तरीके ! Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.


No comments:

Post a Comment